लखनऊ, सितम्बर 18 -- साढ़े आठ वर्षों में 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे भूमि से किसानों का भावनात्मक संबंध, अधिग्रहण पर मुआवजा दर बढ़ाने पर हो विचार औद्योगिक इकाइयों को आवंटित भूमि तीन साल में उपयोग न होने पर होगी रद्द नोएडा क्षेत्र में फिनटेक हब विकसित होगा 2025-26 में विनिर्माण क्षेत्र का Rs.5 लाख करोड़ जीवीए लक्ष्य लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि Rs.5 लाख करोड़ से अधिक की निजी निवेश परियोजनाओं के साथ पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराई जाए। उन्होंने किसानों से भावात्मक संबंध बताते हुए कहा कि अधिग्रहण पर मुआवजा दर बढ़ाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक इकाइयों को आवंटित भूमि अगर तीन साल में उपयोग न आई तो आवंटन रदद होगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यह निर्देश औद्योगिक व...