नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- अगर आप दिसंबर में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो टाटा मोटर्स (Tata Motors) आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने साल के आखिर में स्पेशल दिसंबर EMI स्कीम की घोषणा की है, जिसके तहत अब टाटा (Tata) की 10 पॉपुलर कारें बेहद कम मासिक किस्त पर घर लाई जा सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- क्रैश टेस्ट में खुली पोल! सेफ्टी में इस मारुति कार को मिले सिर्फ 2-स्टार; देखें4,999 से शुरू हो रही EMI टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुताबिक, इस ऑफर के तहत टियागो (Tiago) को सिर्फ 4,999 प्रति माह की EMI पर खरीदा जा सकता है। वहीं, टाटा पंच (Tata Punch) की EMI 5,999 रुपये, नेक्सन (Nexon) की 7,999 रुपये और इलेक्ट्रिक SUV कर्व ईवी (Curvv.ev) की EMI 14,555 रुपये तक जाती है। यह स्कीम पेट्रोल, डीजल और इ...