नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया और दमदार नाम जुड़ गया है जो AI+ Smartphones का है। इस ब्रांड ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन्स, AI+ Pulse और AI+ Nova 5G, को भारत में लॉन्च किया है। इन फोन्स को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फोन की पहली और दूसरी दोनों सेल में ये कुछ ही घंटो में बिक गए। Flipkart पर इनकी सेल के दौरान दोनों डिवाइसेज चुटकियों में सोल्ड आउट हो गए, जिससे पता चलता है कि यूजर्स को इस ब्रांड पर भरोसा हो रहा है गया। कल AI+ Pulse और AI+ Nova 5G दोनों की दूसरी सेल थी और दोनों फोन का स्टॉक कुछ घंटो में खत्म हो गया, जिससे यह साफ हो गया कि भारतीय यूजर्स को एक ऐसा ऑप्शन मिल गया है जो फीचर्स, स्पीड, प्राइवेसी और बजट चारों में फिट बैठता है। यह भी पढ़ें- Rs.5000 से कम...