नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Tata Stock to Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म टाटा के इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सिफारिश की है। हम बात कर रहे हैं - टाटा पावर के शेयरों की। टाटा पावर के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 362.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखी गई और यह 357.40 रुपये पर बंद हुआ था।क्या है टारगेट प्राइस टाटा का यह स्टॉक मोतीलाल ओसवाल से खरीदें रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 490 रुपये तय किया है। यह शुक्रवार के बंद प्राइस से करीबन 37% अधिक है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 10% और सालभर में 6% तक टूट गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 494.85 रुपये और...