नई दिल्ली, मार्च 25 -- BMW industries share price: शेयर बाजार में पॉजिटिव खबर की वजह से शेयरों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसी ही एक पॉजिटिव खबर आयरन एंड स्टील सेक्टर से जुड़ी कंपनी- बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड को लेकर आई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। बता दें कि शेयर की कीमत 50 रुपये के स्तर पर है।क्या है पॉजिटिव खबर BMW इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विशेष इस्पात के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना 1.1 के तहत भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत BMW इंडस्ट्रीज लिमिटेड कई विशेष स्टील उत्पादों का निर्माण करेगा, जिसमें 'मेटालिक/नॉन-मेटालिक मिश्र धातु के कोटेड/प्लेटेड स्टील उत्पाद' और 'अल-जैन कोटेड (गैलवैल्यूम)' उत्पाद शामिल हैं। इन उत्पादों का उत्पादन B...