नई दिल्ली, जून 11 -- Small cap stock: एराय लाइफस्पेस के शेयर की कीमत में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 46.20 रुपये पर आ गए थे। कारोबार के दौरान इसमें 4% की तेजी आई है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, इसकी भारतीय प्रमुख सहायक कंपनी, एबिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल इंटीग्रेशन (CMMI) मैच्योरिटी लेवल 5 सर्टिफिकेट मिला है। यह र्टिफिकेट CMMI संस्थान द्वारा दी गई उच्चतम रेटिंग को दिखाता है, जैसा कि कंपनी ने एक्सचेंज को दाखिल करते हुए संकेत दिया है।क्या है डिटेल बीएसई पर एराय लाइफस्पेस के शेयर की कीमत Rs.44.75 प्रति शेयर पर खुली, शेयर ने Rs.46.20 का इंट्राडे हाई और Rs.42.50 प्रति शेयर का इंट्राडे लो छुआ। एक्सचेंज के साथ दाखिल करते हुए कंपनी ने घोषणा की कि यह प्रतिष्ठित मान्यता ...