नई दिल्ली, जून 1 -- NR Vandana Textile IPO Latest GMP: एनआर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज (एनआर वंदना टेक्सटाइल) के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ 28 से 30 मई तक के लिए ओपन हुआ था। इस दौरान कंपनी के इस इश्यू को तीन दिन में 101 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड 45 रुपये तय किया गया थ। कंपनी के शेयर 4 जून को एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित हैं।क्या चल रहा GMP? अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि एनआर वंदना टेक्सटाइल के शेयर Rs.14 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह Rs.45 के आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर के मुकाबले Rs.14 या 31.11 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है। यह भी पढ़ें- बड़े फ्रॉड का खुलासा, 69000 से अधिक ग्राहकों पर मुसीबत, इस भारतीय कंपनी क...