नई दिल्ली, मई 24 -- Tata Power share price: बीते शुक्रवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर में तेजी देखी गई। अब इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण दोहराया है। इसके साथ ही 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है और अपने टारगेट प्राइस को रिवाइज किया है।शेयर का टारगेट प्राइस मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर के शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपये से बढ़ाकर 449 रुपये कर दिया है। बता दें कि टाटा पावर के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को 1.61% बढ़कर 402 रुपये पर था। फरवरी 2025 में शेयर की कीमत 326.25 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 494.85 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कैसे रहे मार्च तिमाही नतीजे टाटा समूह की इस कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अपने ...