नई दिल्ली, मार्च 21 -- Page industries Share target price: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 3% यानी 991.05 रुपये तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 34214.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने 44000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेज इंडस्ट्रीज के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस43,599 रुपये है, इसे इसने पिछले साल 16 मई को टच किया था। बता दें कि कंपनी का आईपीओ फरवरी 2007 में 360- 395 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च किया गया था। वहीं, पेज इंडस्ट्रीज का 52 वीक का लो प्राइस 33,100 रुपये है, इसे इसी महीने 20 मार्च को इसने टच किया था। बता दें कि आज पेज इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,822.84 क...