नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Hazoor Multi Projects share: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स है। इस कंपनी के शेयर गुरुवार, 14 अगस्त को लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर Rs.44.05 पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर मामूली बढ़त के साथ 43.62 रुपये पर था। गुरुवार को शेयर में यह बढ़त व्यापक बाजार लाभ और जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के शानदार नतीजों के बाद आया है।मजबूत तिमाही परफॉर्मेंस हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में Rs.13.79 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के Rs.9.46 करोड़ की तुलना में 45.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसी अवधि में कंपनी का राजस्व भी 156.22 प्रतिशत बढ़कर Rs...