नई दिल्ली, फरवरी 4 -- बजट सेगमेंट में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हुंडई की पॉपुलर एसयूवी एक्सटर पर फरवरी, 2025 में जबरदस्त छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) खरीदने पर इस दौरान ग्राहकों को अधिकतम 40,000 रुपये की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।धांसू फीचर्स से लैस है कार हुंडई एक्सटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है। भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच जैसी कारों से होता है। यह भी...