नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अगर आपका बजट कम है और आप नया स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पा रहे, तो स्मार्ट प्रोजेक्टर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। आपको 100 इंच या इससे ज्यादा बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने होंगे लेकिन 4000 रुपये से भी कम में प्रोजेक्टर आपकी दीवार पर ही 200 इंच तक के स्मार्ट टीवी जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है। जी हां! स्मार्ट फीचर्स वाला प्रोजेक्टर आप 4000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। खास छूट का फायदा Lifelong Electronics के प्रोजेक्टर मॉडल पर मिल रहा है, जिसें WiFi-Bluetooth, USB और HDMI कनेक्टिविटी जैसे ढेरों ऑप्शंस मिल जाते हैं। यह प्रोजेक्टर 1080p और 4K Ultra सपोर्ट ऑफर करता है। इसे रूम के अलावा आउटडोर भी सेटअप किया जा सकता है। इसका डिजाइन बेहद पोर्टेबल है और यह स्क्रीन मिररिंग का विकल्प भी देता है। य...