नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Tata group stock to buy: देश की सबसे बड़ी ज्वैलरी और घड़ी कंपनी टाइटन के शेयर लगातार चर्चा में हैं। टाइटन के शेयर (Titan Share) आज मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 3187.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका सोमवार का बंद प्राइस 3172.55 रुपये है। टाटा के इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। रेखा झुनझुनवाला के स्वामित्व वाली टाइटन कंपनी के शेयरों ने भी पिछले छह महीने और एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के पास भी टाइटन के 95,40,575 शेयर हैं। यह 1.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।क्या है टारगेट प्राइस घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के स्टॉक को 4000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है। वहीं, बीएनपी परिबास इंडिया ने टाइटन के शेयर पर आउटपरफ...