नई दिल्ली, जुलाई 21 -- BEL Share Price : सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) के शेयर शुक्रवार को 400 रुपये के नीचे चले आए थे। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या लॉन्ग टर्म के लिए इस डिफेंस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? बता दें, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है।कंपनी के 71650 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के पास 1 अप्रैल 2025 तक के डाटा के अनुसार 71650 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था। जोकि कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। यह भी पढ़ें- धमकेदार होगी Anthem Biosciences IPO की लिस्टिंग? GMP दिखा रहा Rs.177 का फायदारिटर्न के मामले में कंपनी ने नहीं किया है निराश शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शे...