नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- स्मार्टफोन कंपनी AI+ ने अपने पहले मुड़ने वाले फोन NovaFlip की घोषणा कर दी है। इस डिवाइस को कंपनी अपने पहले फ्लिप फोन के तौर पर लाने वाली है और भारत में यह अगले साल की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। इसके बाद कंपनी अगले साल ही अपना पहला फोल्ड फोन भी ला सकती है। AI+ NovaFlip को कंपनी अपनी Nova सीरीज का हिस्सा बनाने वाली है। इस डिवाइस को अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा और इसी लाइनअप में आने वाले दिनों में Nova Pro और Nova Ultra भी शामिल किए जाएंगे। अब तक कंपनी ने Nova लाइनअप में Nova 5G लॉन्च किया है, जो बजट सेगमेंट में खूब पसंद किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में साल 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन! लिस्ट ...