नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Mehai Technology Limited Share: मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4 पर्सेंट तक टूटकर 1.45 रुपये पर आ गए थे। बता दें कि सालभर में यह शेयर 90 पर्सेंट और पिछले छह महीने में 83 पर्सेंट तक टूट गया है। कंपनी के शेयर के दाम सालभर पहले करीबन 16 रुपये के आसपास और छह महीने पहले 8.13 रुपये के भाव पर थे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया था। कंपनी ने जुटाए थे Rs.74.11 करोड़ बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए करीब Rs.74.11 करोड़ जुटाने का ऐलान किया था। इस प्रस्ताव को 12 सितंबर 2025 को हुई कंपनी की राइट इश्यू कमिटी की बैठक में मंजूरी दी गई थी। कंपनी का कहना था कि इस फंड का इस्तेमाल बिजनेस को...