नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Patel Engineering Share Price: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ी। इसी के साथ यह शेयर 40 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में कंपनी का कुल प्रॉफिट 67% बढ़ा है। इसी के साथ ही कंपनी का कर्ज भी घटा है। कंपनी का कुल कर्ज मार्च 2025 के अंत में Rs.1,603 करोड़ से घटकर 30 जून 2025 तक Rs.1,527 करोड़ हो गया। क्या है डिटेल कंपनी का समेकित नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 47.8 करोड़ रुपये से 67.4% बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया। पटेल इंजीनियरिंग का रेवेन्यू अप्रैल-जून के दौरान सालाना आधार पर 12% बढ़कर 1,102 करोड़ रुपये से 1,233 करोड़ रुपये हो गया। इसका एबिटा सालाना आधार पर 2% गिरकर 165 करोड़ रुपये हो गया। क...