नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी कई कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी पॉपुलर और देश की नंबर-1 वैगनआर भी शामिल है। इस महीने इस कार पर दिवाली के मौके पर 75,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज अलाउंस और कॉर्पोरेट इंसेंटिव शामिल हैं। नए GST 2.0 के बाद इस कार को खरीदना और भी सस्ता हो गया है। पहले इसके LXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,78,500 रुपए थी, जो अब अब 79,600 रुपए घटकर 4,98,900 रुपए हो गई है।भारतीय वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रि...