नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- रेनो इंडिया ने अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड (Kwid) के 10 साल पूरे होने पर एक खास 10th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। SUV जैसी स्टाइल वाली यह कार हमेशा से एंट्री-लेवल सेगमेंट में कस्टमर्स की फेवरेट रही है। अब कंपनी ने इसमें नए सेफ्टी फीचर्स, अपडेटेड वैरिएंट नाम और GST 2.0 के बाद की नई कीमतें शामिल की हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- वाह! आज से सिर्फ Rs.4.98 लाख से मिलेगी मारुति सुजुकी वैगनआर, देखें नई कीमतेंक्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन की खासियत क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन सिर्फ 500 यूनिट्स तक लिमिटेड हैं। ये बेस्ड ऑन टेक्नो (Techno) वैरिएंट है। इसकी कीमत MT वैरिएंट के लिए 5.14 लाख रुपये और AMT के लिए 5.63 लाख रुपये है। इसमें नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन हैं। इसमें फियरी रेड (Fiery Red) + ब्लैक रूफ (B...