नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टेक्नोलॉजी और मॉडर्न फीचर्स की बढ़ती डिमांड के बीच सस्ती कारों का ऑप्शन काफी कम रह गया है। हालांकि, अभी भी कुछ सस्ती कारें मौजूद हैं जिनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 सबसे ज्यादा बिकती हैं। अगर साल 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो इस दौरान मारुति ऑल्टो k10 करीब 70,000 घरों तक पहुंची। बता दें कि साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में ही मारुति ऑल्टो k10 को 11,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। अगर जनवरी से लेकर अक्टूबर तक की मंथली बिक्री को मिलाकर बात करें तो यह आंकड़ा कुल 68,455 यूनिट हो जाता है। आइए जानते हैं इस दौरान मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 की मंथली बिक्री के अलावा इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।माइलेज भी है दमदार अगर पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा समय में बिक्री पर मौजूद मारुति ...