नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Nandan Denim Q3 results 2025: पेनी स्टॉक नंदन डेनिम के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% चढ़कर 4.19 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते मंगलवार को यह शेयर 4.01 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं।दिसंबर तिमाही के नतीजे नंदन डेनिम लिमिटेड ने Q3 FY25 के लिए नेट बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 100.39 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की। यह पिछले साल की समान तिमाही में Rs.462.18 करोड़ की तुलना में Rs.926.15 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.3 प्रतिशत घटकर Rs.6.58 करोड़ हो गया, जो कि FY24 की तीसरी तिमाही में Rs.7.96 करोड़ था। ब्याज, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) में 8.42 प्रतिशत की ...