नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Multibagger penny stock: शेयर बाजार में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं है। शेयर बाजार में स्मार्ट निवेश के जरिए ही कमाई की जा सकती है। स्मार्ट निवेशकों ने सही शेयर पर दांव लगाकर कई गुना मुनाफा कमा लिया है। जिन निवेशकों ने 12 साल पहले UNO मिंडा के शेयर पर दांव लगाया था, आज की तारीख में वह कई गुना मुनाफा कमा चुके होंगे। शेयर का परफॉर्मेंस जान लेते हैं।शेयर का परफॉर्मेंस UNO मिंडा का शेयर अगस्त 2013 में Rs.4.50 पर था जो अब एनएसई पर Rs.1085 पर कारोबार कर रहा है। जिन निवेशकों ने 12 साल पहले शेयर में Rs.1 लाख के निवेश किए होंगे और होल्ड किया होगा वह लगभग Rs.2.41 करोड़ कमा चुके हैं। इस अवधि के बीच शेयर ने 1:1 और 2:1 में एक्स-बोनस पर कारोबार किया है। हालांकि, इस कमाई में बोनस शेयर को नहीं जोड़ा गया है।...