नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Realme Watch 5 launched in India: रियलमी ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme P4x 5G के साथ नई स्मार्टवॉच, Realme Watch 5 को भी लॉन्च किया है। यह वॉच अपग्रेडेड डिस्प्ले, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और एक्स्ट्रा कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती है। ऑफर में वॉच 4000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगी। दिखने में यह हूबहू Apple Watch Ultra जैसी दिखती है। रियलमी की इस नई वॉच में आपको क्या-क्या मिलेगा और कितनी है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं.Realme Watch 5 की खासियत Realme Watch 5 में 1.97-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स की ब्राइटनेस और पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। यह एक रिफाइंड मेटल यूनिबॉडी डिजाइन में आती है जिसमें एक फंक्शनल क्राउन और रिमूवेबल 22 एमएम स्ट्रैप हैं। वॉच में एचडी ब्लूटूथ कॉलिंग, एनएफसी और ऑ...