नई दिल्ली, मई 2 -- अहमदाबाद स्थित मैटर ग्रुप ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया है। कंपनी की गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एरा को फ्लिपकार्ट से 1,83,308 रुपए में लॉन्च किया है।। मैटर एरा के लॉन्च की घोषणा फ्लिपकार्ट की 'बिग सेविंग्स डेज सेल' के साथ की गई है। कंपनी सेल के दौरान, ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट्स भी दे रही है। मैटर एरा इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को कई छूट और प्रोत्साहनों के साथ 39,827 रुपए तक फायदे मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट से प्लेटफॉर्म-स्पेसिफिक छूट और सीमित अवधि के क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल हैं। हाई स्पेक मैटर एरा 5000+ इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,93,826 रुपए से शुरू है। मैटर के अनुसार, यह देश में एडवांस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक सीमित ...