नई दिल्ली, जून 25 -- IndiaMART share: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 6% तक चढ़ गए और 2638.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद भाव 2494.05 रुपये है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड की रेटिंग को पहले के 'रिड्यूस' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो इसके पिछले टारगेट प्राइस 2,100 रुपये से 81 प्रतिशत अधिक है।क्या है डिटेल अक्टूबर 2023 में 'होल्ड' और अक्टूबर 2024 में 'रिड्यूस' करने के पहले डाउनग्रेड के बाद यह नया रिवीजन किया गया है। ब्रोकिंग फर्म को अब उम्मीद है कि कारोबार एक नए मांग चक्र में प...