नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Multibagger EV stock: भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में मर्करी ईवी टेक के शेयर (Mercury Ev-Tech Ltd) की कीमत लगभग 1.14% बढ़कर Rs.38.96 प्रति शेयर हो गई। यह मल्टीबैगर ईवी स्टॉक हाल ही में दबाव में रहा है क्योंकि पिछले छह महीनों में इसमें 40% से ज्यादा और पिछले एक साल में 62% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 5,884.62% का शानदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से भी अधिक कर दिया है।इस तेजी के पीछे क्या है? कंपनी द्वारा गुजरात के पोरबंदर में एक नए शोरूम के उद्घाटन की घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के शेयरों में तेजी आई, जो कंपनी की व्यावसायिक विस्तार रणनीति के अनुरूप है। कंपनी ने 18 नवंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, 'हम आपको सूच...