नई दिल्ली, जनवरी 4 -- ऑनलाइन कैब बुकिंग आज हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है। Ola और Uber के साथ अब नई भारत टैक्सी (Bharat Taxi) भी बाजार में आ चुकी है। भारत टैक्सी को दिल्ली में लॉन्च किया गया है। इसको दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क के रूप में पेश किया गया है। दिल्ली और गुजरात में कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी मिलाकर 56,000 से अधिक ड्राइवर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं। वैसे तो हर प्लेटफॉर्म खुद को सस्ता और बेहतर बताता है, लेकिन असल में किसका किराया कम है, ये जानना थोड़ा मुश्किल है? इसीलिए, हमने नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 12 की एक छोटी दूरी (करीब 3-4 किमी.) के लिए तीनों ऐप्स पर किराया चेक किया और नतीजे काफी दिलचस्प रहे। आइए जानते हैं कि क्या भारत टैक्सी (Bharat Taxi) वाकई ओला-ऊबर (Ola-Uber) से सस्ती है? यह भी पढ़ें- मार्के...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.