नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Coffee Day Enterprises Ltd: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के शेयर आज गुरुवार के कारोबार के दौरान फोकस मे रहे। कंपनी के शेयर 11% तक चढ़कर 38.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस स्तर पर पिछले छह महीनों में यह 50 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। आज शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ इस शेयर में भी अच्छी कारोबारी गतिविधि देखी गई। बीएसई पर लगभग 3.41 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दो सप्ताह के औसत कारोबार 1.95 लाख शेयरों से काफी अधिक है। कुल कारोबार 1.23 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का मार्केट कैप 749.10 करोड़ रुपये आंका गया। सीडीईएल, कॉफी डे समूह की मूल कंपनी है, जिसके पास कैफ़े कॉफी डे है। जून 2025 तक, कंपनी में प्रमोटरों की 8.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 19 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 350 रुपये थी। इस हिसाब ...