नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Coffee Day shares: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। इसी के साथ यह शेयर 39.86 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में यह इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने इस शेयर में हिस्सेदारी खरीदी है।क्या है डिटेल शेयर बाजार की मशहूर निवेशक भारतीय निवेशक चेन्नई से ताल्लुक रखती हैं और छोटे और मिड साइज के शेयरों को चुनने के लिए जानी जाती हैं जो अक्सर मल्टीबैगर बन जाते हैं। उनके पोर्टफोलियो का मैनेज उनके पति राजीव खन्ना करते हैं। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न को दर्शाने वाले बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, खन्ना के पास 32.78 लाख शेयर थे, जो लोकप्रिय चेन कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी में 1.55 प्रतिशत हिस...