नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Jio Financial Services Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर सुबह सपाट शुरुआत के साथ खुले और 311.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे आज जारी होने हैं और बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस तिमाही में स्थिर और संतुलित प्रदर्शन करेगी।नतीजों से पहले बाजार की उम्मीदें बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपने लेंडिंग, इंश्योरेंस और पेमेंट्स सेगमेंट में निरंतर वृद्धि दिखा सकती है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव के अनुसार, 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की दूसरी तिमाही का प्रदर्शन स्थिर रहने की संभावना है। कंपनी के उपभोक्ता और...