नई दिल्ली, जुलाई 17 -- AWL Agri Business Ltd share: गौतम अडानी समूह ने AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर को 7,150 करोड़ रुपये में बेच दी है। बता दें कि AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का नाम पहले अडानी विल्मर लिमिटेड था। शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर गुरुवार को 6.06% चढ़कर 278.25 रुपये पर बंद हुए। इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने जो टारगेट प्राइस तय किया है वो 350 रुपये से ज्यादा है।दिसंबर में किया था ऐलान अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी अडानी कमोडिटीज एलएलपी (एसीएल) और विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर की सब्सिडरी लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया था। इन्होंने एक-दूसरे को एडब्ल्यूएल (अदाणी विल्मर लिमिटेड) में एईएल/एसीएल के शेयर खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जिस कीमत पर दोनों सहमत हों लेकिन यह 30...