नई दिल्ली, जून 4 -- Jio Financial Share target price: मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर में 2.75 प्रतिशत की तेजी आई और यह 291.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 2.33 प्रतिशत बढ़कर 290.40 रुपये पर हो गइ। इस कीमत पर पिछले एक महीने में शेयर करीब 12 प्रतिशत चढ़ गया है। शेयर पर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 350 रुपये तय किया है। शेयर मार्च के महीने में 198.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। आपको बता दें कि मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समर्थित इकाई में 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।क्या कहते हैं एक्सपर्ट जियोजित फाइनेंशियल के सीनियर वीपी गौरां...