नई दिल्ली, मई 6 -- Polycab India Stock: पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% से अधिक चढ़कर 6078 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार, 6 मई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 35 रुपये डिविडेंड की घोषणा की। पॉलीकैब इंडिया ने छह सालों में अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ है। यदि वार्षिक आम बैठक में सदस्यों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो वार्षिक आम बैठक की डेट से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।क्या है डिटेल कंपनी ने आज जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे भी घोषित किए। इस घोषणा के बाद शेयर में दिन के उच्चतम स्तर पर उछाल आ...