नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- Capital india finance Share: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध हो गई है। कंपनी ने बताया कि वह शेयरधारक मूल्य को बढ़ाने और व्यापक निवेशक आधार के लिए पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एनएसई पर सूचीबद्ध हुई है। कंपनी सीआईएफएल के तहत एनएसई पर भी कारोबार के लिए उपलब्ध है।बीएसई पर लिस्ट है कंपनी बता दें कि कैपिटल इंडिया फाइनेंस के इक्विटी शेयर वर्तमान में बीएसई में सूचीबद्ध हैं। बीएसई पर शेयर की कीमत 35.87 रुपये है। यह भाव एक दिन पहले की कीमत के मुकाबले 1.67% बढ़त को दिखाता है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 36.50 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। शेयर का आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। इस शेयर के 52 हफ्त...