नई दिल्ली, मई 16 -- देश के कई शहरों में अक्सर लोग हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा के आसपास रहते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें उस टोल को क्रॉस करने में टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। यानी ना चाहते हुए भी उनके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। हालांकि, इनमें से कई लोगों को इस बात का पता नहीं है कि सरकार ने टोल के आसपास रहने वालों के लिए इसे लगभग फ्री रखा है। लगभग हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने लिए एक मंथली पास बनवाना पड़ता है। इस पास का फायदा किसी भी टोल प्लाजा के चारों तरफ 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को मिलता है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने सितंबर 2024 में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी, उतना टोल नीति को लागू किया था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था कि ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइ...