नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Sangam Finserv share: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत महंगी थी लेकिन कॉरपोरेट एक्शन के कारण ये अब पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आ चुकी हैं। ऐसी ही एक कंपनी- संगम फिनसर्व लिमिटेड है। कुछ दिन पहले तक 335 रुपये के स्तर पर कारोबार करने वाले इस शेयर की अब कीमत 70 रुपये से भी नीचे है।क्या है शेयर की कीमत बाजार में सुस्ती के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- संगम फिनसर्व लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर बीएसई पर 1.38% चढ़कर 66.35 रुपये पर बंद हुआ। 3 फरवरी 2025 को शेयर की कीमत 69.56 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते की बात करें तो 17.30 रुपये है। यह भाव पिछले साल मार्च में था।कंपनी का कॉरपोरेट एक्शन ...