नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Antony Waste share price: शेयर बाजार की सुस्ती के बीच मंगलवार को वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी- एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर प्राइस 11% बढ़कर Rs.555 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया। शेयर में यह तेजी कंपनी की सब्सिडियरी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई है। दरअसल, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल को ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) से एक नया ऑर्डर मिला। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या है डिटेल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी एंटनी लारा एनवायरो सॉल्यूशंस को ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से करीब Rs.330 करोड़ का प्री-प्रोसेसिंग वेस्ट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कंपनी को एक हफ्ते के अंदर मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है। इससे कंपनी का ऑर्डर ...