नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी पटेल इंजीनियरिंग को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को इस ऑर्डर के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में अब गुरुवार को निवेशकों की नजर पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पर होगी। बता दें कि इस शेयर की कीमत 35 रुपये से भी कम है।ऑर्डर की डिटेल पटेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे सैडेक्स इंजीनियर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से दो ऑर्डर मिले हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये ऑर्डर उत्खनन, कंपोजिट वर्क, ओवरबर्डन हटाने (रीहैंडलिंग सहित), सरफेस माइनर द्वारा कोयला काटने, कोयले की लोडिंग और परिवहन के अलावा सभी आवश्यक प्लांट और उपकरणों को किराए पर लेने, आवश्यक मात्रा में डीजल की आपूर्ति के लिए हैं। इन सभी ऑर्डरों की कुल कीमत Rs.798.19 करोड़ है। कंपनी के मुताबि...