नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- आज आईटीआई के शेयरों में 10 फीसद से अधिक की उछाल है। टेलीकॉम सेक्टर का यह स्टॉक आज एनएसई पर 297.70 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 329.50 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 11:00 बजे के करीब ITI अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 9.49% ऊपर 325.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 592.70 रुपये और लो 234.04 रुपये है। यानी अभी यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी सस्ता है। ITI ने इस साल 23.22% और पिछले 5 दिनों में 6.10% का निगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही में 54.36 करोड़ का नेट लॉस पोस्ट किया है। सितंबर तिमाही में ITI में म्यूचुअल फंड होल्डिंग 0.05% थी। पिछली तिमाही से MF होल्डिंग बढ़ी है। 30 Jun 2025 में ITI में FII होल्डिंग 0.01% थी। पिछली तिमाही से FII होल्डिंग कम हुई है।क्या करती है कंपनी I...