नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- KEC International Share: केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज मंगलवार, 23 सितंबर को कमजोर बाजार के बावजूद तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 8 पर्सेंट तक चढ़ गए। केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को Rs.3,243 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। इसके बाद यह शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में करीब 8 प्रतिशत उछलकर Rs.935 के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी थी कि उसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स के लिए कुल Rs.3,243 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें यूएई में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन का बड़ा EPC प्रोजेक्ट और अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई शामिल हैं।कंपनी ने क्या कहा कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा कि, "हमे...