नई दिल्ली, अगस्त 1 -- HUL Share Price: एक तरफ बाजार में आज शुक्रवार को उठा-पटक का दौर जारी है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियां मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Limited) भी एक है। शुक्रवार को यह स्टॉक 8 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। वहीं, 2 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका है। बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सुबह 2540.15 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2728.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- 110 रुपये पर लिस्ट हुआ यह सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 30% का फायदाकंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे इस एफएमसीजी कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.6 प्रतिशत की इजाफा हुआ है। स...