नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Jaiprakash Associates Limited: जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के शेयरों की ट्रेडिंग इन दिनों बंद है। कंपनी के शेयर पिछले कई दिनों से लगातार चढ़ रहे थे और 4 रुपये के पार भाव चला गया था। हालांकि, 18 अगस्त से इसकी ट्रेडिंग बंद है। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। कर्ज में डूबी कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों का तगड़ा नुकसान भी कराया है। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 में कंपनी के शेयर 323 रुपये के भाव पर बिक रहे थे। यानी तब से अब तक इसने 99 पर्सेंट तक का नुकसान कराया है।क्या है लेटेस्ट अपडेट बता दें कि दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश असोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के लिए पांच रिज़ॉल्यूशन आवेदकों ने अपने-अपने प्रस्तावों को संशोधित कर फिर से सौंपा है। यह संशोधन लेनदारों के साथ हुई बातचीत के बाद किया गया, ज...