नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Penny Stock: पिछले पांच साल में शेयर बाजार में अगर किसी स्टॉक ने निवेशकों को चौंकाया है, तो वह है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL))। साल 2020 के आसपास महज Rs.0.34 पर मिलने वाला यह शेयर अब Rs.32.49 तक पहुंच चुका है। यानी करीब 9,456 फीसदी की जबरदस्त उछाल। गुरुवार को भी इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली और यह 6.60 फीसदी चढ़कर Rs.32.49 पर बंद हुआ। इससे पहले इसका क्लोजिंग प्राइस Rs.30.49 था। फिलहाल इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई Rs.57.80 और लो Rs.26.80 है। कंपनी का मार्केट कैप अब Rs.750 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।विदेशी निवेशकों को बड़ा फायदा इस तेजी से विदेशी निवेशकों (FIIs) को भी बड़ा फायदा हुआ है। सिर्फ एक दिन में FIIs ने इस स्टॉक से Rs.10 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया। FIIs के पास...