नई दिल्ली, मई 3 -- Paisalo Digital share: बाजार में लिस्टेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- पैसालो डिजिटल के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने बताया कि वह Rs.2700 करोड़ तक के इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने की योजना बना रही है। इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा- तरजीही आवंटन, प्राइवेट प्लेसमेंट, जिसमें योग्य संस्थागत प्लेसमेंट या किसी अन्य स्वीकार्य मोड के माध्यम से पात्र निवेशकों को एक या अधिक किस्तों में इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड और/या अन्य पात्र सिक्योरिटीज जारी करके कुल Rs.27,000 मिलियन तक की राशि जुटाई जाएगी।कंपनी के शेयर का हाल बीते शुक्रवार को पैसालो डिजिटल के शेयर Rs.33.84 पर खुले और Rs.31.96 के इंट्राडे लो पर पहुंच ग...