नई दिल्ली, जून 3 -- Genus Power Infrastructures Share Price: जीनस पावर के शेयरों में बीते 5 साल में 2700 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों का भाव 15 रुपये से बढ़कर 419 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट बढ़कर 28 लाख रुपये हो गया है। बता दें, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एक मीटरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पास बड़ा ऑर्डर बुक है। यह भी पढ़ें- इरेडा के 53.8 करोड़ शेयर हुए 'फ्री', कंपनी के शेयर आज करीब 2% टूटामई में 40% स्टॉक यह स्टॉक दिसंबर 2025 में 485 रुपये के आल टाईम हाई पर था। बीता तीन महीना कंपनी के शेयर होल्डर्स के लिए कठिन रहा है। लेकिन मई के महीने में एक बार फिर शेयरों में तेजी देखने को मिली है। मई में यह स्टॉक 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल किया ...