नई दिल्ली, जुलाई 8 -- फ्रांस के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Thomson ने भारतीय मार्केट में अपनी नई और दमदार AlphaBeat साउंडबार सीरीज लॉन्च कर दी है। यह लॉन्च खासतौर पर Flipkart की GOAT सेल के लिए किया गया है, जो 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में इन साउंडबार्स की शुरुआती कीमत केवल 2999 रुपये रखी गई है, जो कि इस सेगमेंट में एक बेहद बढ़िया वैल्यू दे रहा है। Thomson की नई AlphaBeat रेंज को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और ऑडियो टेस्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और ट्यून किया गया है। इन साउंडबार्स को फ्रांस में डिजाइन किया गया है, और इनमें 2.1 चैनल सिस्टम के साथ एक पावरफुल वायर्ड सबवूफर दिया गया है। नए चारों मॉडल्स- AlphaBeat80, AlphaBeat120, AlphaBeat160 और AlphaBeat200 में 80W से लेकर 200W तक की RMS साउंड आउटपुट देते हैं, जो किसी भी...