नई दिल्ली, मई 27 -- 8Pm जैसी ब्रांड की शराब बेचने वाली कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan Ltd) के शेयरों में आज 1.56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में तेजी मंगलवार को मार्केट पर बने भारी दबाव के बीच दर्ज किया गया है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। इस ब्रोकरेज नोट्स का असर आज कंपनी के शेयरों में पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई में रेडिको खेतान के शेयर मंगलवार को 2469.45 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1.56 प्रतिशत की उछाल के बाद 2478.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- PepsiCo के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी के शेयरों का भाव Rs.600 जाएगा!रेडिको खेतान टारगेट प्राइस शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर रेडिको खेतान के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर मोतीलाल ओसवाल फाइने...