नई दिल्ली, जुलाई 13 -- JP Group Stock: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड या जेपी पावर के शेयर बीते शुक्रवार को 8 प्रतिशत बढ़कर 24.86 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गए थे, जबकि पिछले बंद भाव 23.02 रुपये प्रति शेयर थे। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 1.10 गुना से अधिक की तेजी देखी गई। शेयर ने 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर 24.86 रुपये प्रति शेयर भी बनाया और इसका 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 12.35 रुपये प्रति शेयर रहा। बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर का अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 3.19 रुपये है। कंपनी के शेयर में आखिरी बार 7 जुलाई को ट्रेडिंग हुई थी। साल 2007 में यह शेयर करीबन 300 रुपये के भाव पर थे।जयप्रकाश एसोसिएट्स को हुआ तगड़ा फायदा बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स के पास 1,64,48,30,118 शेयर या 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिर्फ 1 दिन में ज...