नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Acevector IPO: चर्चित ई-कॉमर्स स्नैपडील की पैरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से फंड जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने 6 दिसंबर को सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (यूडीआरएचपी) दाखिल किया है। यह आईपीओ 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.38 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का एक संयोजन है। ऐसवेक्टर आईपीओ के प्रबंधन के लिए आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और सीएलएसए इंडिया को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।किसकी कितनी हिस्सेदारी बता दें कि ऐसवेक्टर कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल और सॉफ्टबैंक की सहायक कंपनी स्टारफिश द्वारा प्रवर्तित है। प्रवर्तक स्टारफिश के साथ, नेक्सस, वंडरफुल स्टार, केनेथ स्टुअर्ट ग्लास, प्रियंका श्रीवर खेर...