नई दिल्ली, जुलाई 10 -- लैपटॉप एक ऐसे डिवाइस बन चुके हैं, जिनकी जरूरत स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस जाने वालों तक को पड़ती है। हालांकि कई यूजर्स को लगता है कि पावरफुल परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करनी होगी लेकिन ऐसा नहीं है। आप किसी मिडरेंज फोन जितनी कीमत पर HP और Lenovo जैसे ब्रैंड्स के लैपटॉप खरीद सकते हैं। हम इनकी लिस्ट यहां लेकर आए हैं।CHUWI CoreBook X Laptop लैपटॉप को तगड़ी छूट के बाद लिमिटेड टाइम के लिए 25,990 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 512GB स्टोरेज और 8GB रैम मिलती है और 12th Gen i3-1220 प्रोसेसर दिया गया है और बैकलिट कीबोर्ड मिलता है और यह मेटल बॉडी के साथ आता है। इसमें Windows 11 Home मिलता है।Lenovo V15 लेनोवो के लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और यह कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसका ...